Uncategorized

अयोध्या घूमने की संपूर्ण जानकारी

अयोध्या श्री राम चंद्र जी की जन्म भूमि है और यह उत्तर प्रदेश में स्थित है| अयोध्या में हाल ही में श्री राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और यहाँ पर ढेरों ऐसे दिव्य स्थान है जिनके लिए भक्त आते हैं|

कैसे पहुंचे ?

Shree Ram Janmbhoomi

अयोध्या में आप ट्रेन, बस और फ्लाइट से आसानी से पहुंच सकते हैं| यहाँ पर देश के कई हिस्सों से सीधी ट्रेन आती है और यहाँ पर दो मुख्य रेलवे स्टेशन है पहला अयोध्या और दूसरा अयोध्या कैंट लेकिन अयोध्या रेलवे स्टेशन मंदिर से नज़दीक है| अगर आपके शहर से यहाँ की सीधी ट्रेन नहीं मिल रही है तो आप लखनऊ उतर सकते है जो की अयोध्या से 135 किलोमीटर की दूरी पर है| जिसके बाद आप लखनऊ से बस, ट्रेन या टैक्सी कर सकते हैं| हाल ही में अयोध्या में एयरपोर्ट का भी निर्माण हुआ है और यहाँ के लिए दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से सीधी उड़ान हैं | लखनऊ, प्रयागराज, दिल्ली और वाराणसी से यहाँ के लिए बस की भी अच्छी सुविधा हैं |

अयोध्या में कहाँ रुकें ?

Ram Ki Paidi

अयोध्या में रुकने के लिए आप अपना होटल एडवांस में ही बुक कर के रख ले| क्योकि यहाँ पर आकर होटल लेना आपके लिए महँगा पड़ सकता है और हो सकता है की होटल खाली भी ना मिलें क्योकि इस साल अयोध्या में काफी सारे टूरिस्ट दर्शन के लिए आने वाले है और यहाँ पर अभी कई सारे नए होटल भी बनाये जा रहे हैं | अयोध्या में रुकने के लिए सबसे अच्छी जगह श्री राम मंदिर के आस पास या फिर रेलवे स्टेशन के पास हो सकती है और यहाँ पर कई सारे धर्मशाला भी है जहाँ आप सस्ते में 300 से 500 रुपये में रुक सकते हैं | वहीं होटल के लिए आपको 1500 रुपये तक देने पड़ सकते हैं |

अयोध्या में घूमने के स्थान ?

Deepotsav Festival

1. श्री राम जन्म भूमि मंदिर
2. हनुमानगढ़ी
3. दशरथ महल
4. कनक भवन
5. तुलसी उद्यान
6. राम की पैड़ी
7. सरयू नदी घाट
8. गुप्तार घाट
9. नया घाट
10. जानकी महल

जानें द्वारका घूमने की संपूर्ण जानकारी

अयोध्या में घूमने का प्लान ?

Festival in Ayodhya

अयोध्या में घूमने के लिए आपके पास कम से कम एक दिन भी है तो आप यहाँ पर आसानी से घूम सकते है क्योंकि यहाँ की सभी प्लेसेज़ आस पास में ही हैं | अगर आपके पास दो दिन है तो आप यहाँ पर काफी आराम से घूम सकते हैं | मैं आपको यहाँ पर एक दिन का पूरा प्लान बताऊंगा
1. पहले दिन आप सुबह 6 बजे ही तैयार हो जाए क्योंकि श्री राम मंदिर सुबह साढ़े छह बजे दर्शन के लिए खुल जाता है |
2. अगर आप सुबह की आरती देखना चाहते है तो आप इसके लिए एडवांस में बुकिंग कर सकते है जो आप श्री राम मंदिर की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते है | बुकिंग लिंक
3. दर्शन करने के बाद आप यहाँ से दशरथ महल जा सकते है जो श्री राम मंदिर के बिल्कुल पास में ही है और इसी गली में कनक भवन भी हैं |
4. इन सभी जगह पर दर्शन करने के बाद आप हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए जायें |
5. दोपहर के समय आप थोड़ा आराम कर सकते है और शाम के समय आप राम की पैड़ी पर चले जायें जहाँ से सरयू घाट पर जाकर आप शाम की आरती भी देख सकते हैं |
6. अगले दिन की सुबह अगर आपके पास समय हो तो आप यहाँ के गुप्तार घाट पर जा सकते हैं |

अयोध्या में घूमने का साधन ?

वैसे तो अयोध्या में आप पैदल ही घूम सकते है क्योंकि जो प्लान मैंने आपको बताया है उसके अनुसार अगर गुप्तार घाट को छोड़ दे तो ये सभी स्थान आप 3 से 4 किलोमीटर पैदल चल कर ही घूम सकते हैं | लेकिन अगर आप इतना नहीं चलना चाहते तो यहाँ पर 10 से 20 रुपये में इ रिक्शा के माध्यम से आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचा जा सकता हैं |

अयोध्या में खाने पीने की सुविधा ?

यहाँ पर खाने पीने के लिए आपको कम से कम 60 से 70 रुपये में थाली मिल जाती है और रेस्टोरेंट्स में भी खाते है तो 100 से 150 रुपये में थाली मिल जाती हैं |

अयोध्या में श्री राम मंदिर का समय ?

Jhanki in Ayodhya

अयोध्या का श्री राम मंदिर सुबह 7 बजे से सुबह 11 : 30 बजे तक खुला रहता है उसके बाद मंदिर दोपहर दो बजे तक बंद रहता है फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक मंदिर खुला रहता हैं |
हालाँकि मंदिर तो सुबह जागरण आरती के साथ सुबह 6 : 30 पर ही खुल जाता है लेकिन जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की इसके लिए आपको एडवांस में बुकिंग करनी होती हैं |

आरती का समय
जागरण / श्रृंगार आरती सुबह 06 : 30 बजे
भोग आरती दोपहर 12 : 00 बजे
संध्या आरती शाम 07 : 00 बजे

अयोध्या में घूमने का खर्चा ?

अयोध्या में घूमने में आपको एक दिन ही लगेगा और एक दिन में आपका अनुमानित बजट कुछ इस प्रकार से हो सकता है
होटल- 1000
भोजन- 600
परिवहन- 200

कुल खर्च- 1800
नोट- उपरोक्त खर्चा आपका अयोध्या में घूमने का लग सकता है आपके घर से यहाँ तक पहुँचने का खर्चा दूरी और साधन के अनुसार अलग अलग हो सकता हैं |

आप चाहे तो दिन भर घूम कर भी वापस अपने घर के लिए रवाना हो सकते है और इस स्थिति में आप शायद 1000 रुपये से भी कम में ही घूम लें क्योंकि इस स्थिति में आपको होटल का खर्च नहीं देना पड़ेगा और आप अपना सामान रेलवे स्टेशन के क्लॉक रूम में रख कर अयोध्या दिन भर घूम कर शाम को वापस जा सकते हैं |

Shubham Gupta

Recent Posts

Amarnath Yatra Important Links

Download Compulsory Health Certificate (CHC) - https://jksasb.nic.in/Yatra2025/Forms/CHC%20English%202025.pdf Download Doctors List - https://jksasb.nic.in/ListofAuthorizedDoctorsInstitutions2025.html Check Weather Update…

3 months ago

Char Dham Yatra Travel Guide – Uttarakhand

Curated by: Travel Hichki | Pooja 🛕 Introduction Embark on the sacred journey of the…

5 months ago

Mahakumbh Map

Download Map

8 months ago

Langkawi Bliss: A Romantic Escape for Couples (Budget-Friendly!)

This itinerary is designed for couples seeking an unforgettable adventure in Langkawi on a budget.…

1 year ago

Best summer destinations in India

A diverse country, India boasts varying climates, traditions, and cultures. From snow-capped mountains to deep…

1 year ago

Coorg: A Detailed Travel Guide

The southern part of India nests Coorg. It is also known as Kodagu, which people…

1 year ago